कल 17 अगस्त को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी

उज्जैन। कल बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी इस अवसर पर प्रतिवर्ष उज्जैन, घटिया और तराना तहसीलों में स्थानीय अवकाश रहता है, किंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते यह अवकाश निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने पूर्व में घोषित किए गए स्थानीय अवकाश में परिवर्तन करते हुए 17 अगस्त सोमवार को घोषित स्थानीय अवकाश को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है। उक्त अवकाश के स्थान पर अन्य पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाएगा.