उज्जैन ( चौपाल समाचार ) पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान के अंतर्गत थाना माधवनगर क्षैत्र का आदतन बदमाश विक्की उर्फ बलराम रायकवार पिता संजय रायकवार उम्र 22 साल निवासी गणेशपुरा मक्सीरोड उज्जैन व थाना महाँकाल क्षेत्र का बदमाश मुस्तकीम पिता अब्दुल अजीज उम्र 40 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन को रासूका में गिरफ्तार कर इंदौर जैल में निरुद्ध किया गया है ।
थाना क्षेत्र माधवनगर का बदमाश विक्की उर्फ बलराम रायकवार उम्र 22 साल निवासी गणेशपुरा मक्सी रोड उज्जैन एवं महाँकाल क्षेत्र का बदमाश मुस्तकीम पिता अब्दुल अजीज उम्र 40 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन दोनों बदमाश अपराधिक प्रवर्ती के होने से मारपीट छेड छाड, वसूली, आदि के एक दर्जन - एक दर्जन से ऊपर अपराध दर्ज है व अपराध करने केआधी है । जिससे अपराधिक अंकुश लगाने हेतु समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है परन्तु उनके अपराधों की प्रवृति मे कोई परिवर्तन नही आने से आरोपियों का क्षेत्र मे काफी आंतक हो गया था क्षेत्र के लोग इनके खिलाफ गवाही एवं रिपोर्ट करने से डरते है ।
बदमाशो के खिलाफ अपराधिक अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश से एन एस ए की कार्यवाही कर श्रीमान कलेक्टर महोदय को भेजी गई थी जिसके आदेश के पालन मे दिनांक 08/08/2020 के पालन मे गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है जिसके पालन में दिनांक-08/08/2020 अनावेदक विक्की उर्फ बलराम रायकवार पिता संजय रायकवार उम्र 22 साल निवासी गणेश पुरा मक्सी रोड उज्जैन एवं महाँकाल थाना क्षेत्र का बदमाश मुस्तकीम पिता अब्दुल अजीज उम्र 40 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन को गिरफ्तर कर इंदौर जैल में दाखिल किया गया ।