उज्जैन सहित कई जिलों में फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उज्जैन। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश थम गई है लेकिन उमस और गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं, इस बीच उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है या गिर भी सकती है। इसके अलावा उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलो में और दमोह जिले में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट ( Weather Warning ) जारी किया है।


10 संभागों के जिलों में होगी बारिश


मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिले शामिल हैं।


उज्जैन का औसत बारिश का आंकड़ा पूरा


इस साल अल्प वर्षा की अटकलों के बीच आखिरकार बादलों की मेहरबानी से इस साल भी बारिश ने जिले में औसत आंकड़ा छू ही लिया। जिले की औसत सालाना बारिश 906.2 एमएम है, जबकि अब तक 908 एमएम बारिश हो चुकी है। हालांकि शहर की बारिश का आंकड़ा अभी औसत को नहीं छू पाया है, लेकिन मानसून के कुछ दिन शेष होने से उम्मीद है कि जल्द ही यह कमी भी दूर हो जाएगी।